champaran ki jhalkiya

champaran ki jhalkiya
nandan gharh

Thursday, September 16, 2010

सीमा विवाद : बेतिया में होगी भारत व नेपाल के अधिकारियों की बैठक

सहोदरा(प.च.)

       इंडो नेपाल सीमा के भिखनाठोरी बॉर्डर पर उत्पन्न विवाद को लेकर आगामी 25 सितम्बर को बेतिया में दोनों देश के अधिकारियों की बैठक होगी। यह निर्णय बुधवार को भिखनाठोरी एसएसबी कैंप में दोनों देश के स्थानीय स्तर के अधिकारियों की बैठक में ली गयी। बुधवार को विवादित स्थल पर सैकड़ों की संख्या में नेपाली नागरिक और नेपाल प्रहरी चौकी के पदाधिकारी उपस्थित हुए। इसकी सूचना पाकर एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट हेमोचन्द्रा दल बल के साथ वहां पहुंचे तथा कैम्प मुख्यालय में भारत व नेपाल के नागरिकों और पदाधिकारियों की बैठक की। बैठक के बाद अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बेतिया में आयोजित होने वाली बैठक में नेपाल परसा जिला के सीडीओ नागेन्द्र झा तथा बेतिया के जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे। नेपाल सर्वेदल के पदाधिकारी भी बेतिया में आयोजित बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। संपन्न बैठक में नेपाल के सर्वे अक्षर एसी राय मांझी नेपाल पुलिस इंस्पेक्टर सुजय राज भंडारी सीमा पुलिस इंस्पेक्टर डीआर जेवी कांग्रेस नेता गीता दृष्टि राज कुमारी केशव खड़का तथा भारतीय क्षेत्र के एसएसबी एओ पीके चक्रवर्ती, बीडीओ नृपेन्द्र कुमार, सीआई राजेन्द्र तिवारी, धमौरा मुखिया घोला महतो समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

जनता दरबार : छाया रहा रिश्वतखोरी का मामला

बगहा (प.च.)।
       नियमित तौर पर एसडीएम कार्यालय में लगनेवाले जनता दरबार में बुधवार को इंदिरा आवास में रिश्वतखोरी का मामला छाया रहा। जनता दरबार में पहुंचे बगहा एक प्रखंड के जुड़ा पकड़ी के ग्रामीणों ने आवेदन देकर आरोप लगाया कि गांव के वार्ड सदस्य हरिकेश्वर ठाकुर ने अपने दो अन्य भाइयों के नाम पर इंदिरा आवास का आवंटन करा लिया है। जबकि उनको पहले से ही पक्का मकान व खेती बारी की जमीन है। ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि गरीबों को इंदिरा आवास न देकर पंचायत के मुखिया ने सुखी संपन्न लोगों को योजना का लाभ दिया है। इसी प्रखंड के मेहुड़ा निवासी स्व. रूदल शर्मा की पत्नी राजपति देवी ने आरोप लगाया है कि मेहुड़ा पंचायत के मुखिया ललन राम दो वर्ष पहले इंदिरा आवास देने के लिए तीन हजार रुपए लिए और अबतक उनका घर नहीं बना। इसी पंचायत निवासी बड़ा बाबू राव की पत्नी आशा देवी ने भी उक्त मुखिया पर आरोप लगाया कि 35 सौ रुपए इंदिरा आवास देने के नाम पर मुखिया द्वारा ले लिया गया फिर भी इंदिरा आवास नहीं मिला। उपरोक्त सभी आरोपों की जांच बगहा एक बीडीओ को जनता दरबार में बैठे कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने सौंपी है। इसके साथ ही जनता दरबार में एपीएल बीपीएल के भी दर्जनों मामले विभिन्न प्रखंडों से आए, जिसे संबंधित विभाग को जांच के लिए भेजा गया है।